इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचे। यहां साढ़े 9 घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 897 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात इंदौर को देंगे। सीएम मौजूदगी में भाजपा के 2 पूर्व पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री राऊ विधानसभा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सांवेर तहसील के 2455 किसानों के 18.07 करोड़, देपालपुर तहसील के 4777 किसानों के 34.61 करोड़ और इंदौर तहसील के 2379 किसानों के 17.48 करोड़ रुपए के ऋण माफी का प्रमाण पत्र देंगे।
मुख्यमंत्री आज इंदौर को 897 करोड़ रु के कार्यों की सौगात देंगे